Best hindi poem-मकड़जाल(कहानी)
मकड़जाल मनुष्य जब से पैदा हुआ हैं ,वह किसी नई जानकारी को तीन तरीके से ग्रहण करता हैं।पहला हैं देखकर जिस समाज में हम रहते हैं, कोई घटना कैसे घटित हो रही हैं, समाज में कोई क्या कर रहा उसके परिणाम अच्छे या बुरे हो रहे हैं, उसको देखकर हम भी सीखें थे, हमारे बच्चे भी सीख रहे हैं।दुसरा तरीका हैं सुनकर हम अपने बच्चों को सुनाते हैं कहते हैं कोई कार्य ऐसे नहीं ऐसे करना हैं, जो हम अपने बच्चों को सुनाएंगे बताएंगे बच्चे वैसा करेंगें।तीसरा हैं खुद करके सीखना अगर आप ने एक बच्चे से कहा बेटा आग हैं वहाँ मत जाओ जल जाओगे लेकिन बच्चा बार-बार वही जा रहा हैं, अगर उस बच्चे ने उस आग की तपिश और जलन की एहसास को एक बार अगर झेल लिया, तो उसे भविष्य में कभी ये बताने की जरूरत नहीं पड़ेगी की उसे आग से दुर रहना हैं। आज मैं पहले तरीके की बात करूंगा,हम सब लोगों ने बापू जी, महात्मा गाँधी के बारे में एक कहानी पढ़ी हैं कि ज...