Posts

Showing posts from January, 2020

Best hindi poem :-पहले वाली बात कहाँ

Image
          पहले वाली बात कहाँ                गाँव भी मेरा बदल गया हैं, पहले वाली बात कहाँ । प्रेमपाश में गांव बंधा था, वैसी अब जज्बात कहाँ। लट्टु का वो खेल खो गया, रेत पे नाम का मेल खो गया कौड़ी की बिसात खो गई, गुड़ियों की बारात खो गई। बच्चे भी अब डरे-डरे हैं, हम भी तो सहमे-सहमे हैं, ना जाने कब कौन सी मोड़ पे, कर दे लोग आघात कहाँ, गाँव भी मेरा बदल गया हैं, पहले वाली बात कहाँ । प्रेमपाश में गांव बंधा था, वैसी अब जज्बात कहाँ गलियों में धूल उड़ा करती थी, पनघट पे परियां रहती थी, विद्यालय से भाग के आना, मंदिर में जा के छुप जाना, इमली, बैर चुरा के खाना, घंटों-घंटों पल में बिताना, चलते फिरते मिलते हैं अब होती हैं मुलाकात कहाँ, गाँव भी मेरा बदल गया हैं, पहले वाली बात कहाँ । सड़कों वाली धूल सिमट गई, फल वाली बागाने मिट गई, बागों में झुला करते थे, श्यामा संग गाया करते थे। कानफोड़ू संगीत नही था, नंगेपन का नृत्य नहीं था। कोई इनको बंद करा दे, पर ऐसी शुरुआत कहाँ। गाँव भी मेरा...

Best hindi poem:- गौ माता

Image
       गौ माता            *******  हे!गौ माता इतना वर दे, की तेरा मैं सम्मान करू। स्वार्थ भरी इस दुनिया में कभी तेरा न अपमान करू। हम मुर्ख अज्ञानी मानव  तुमको समझ न पाते है। दुध,मलाई, मेवा छोड़  असीम कृपा हम पाते हैं। जो तेरी महिमा को समझता,  तेरा ही हो जाते हैं। तुम इतनी भोली हो माता सबका तू कल्याण करें। क्या बच्चे,क्या बुढ़े माता, निर्जन में भी प्राण भरे। ऋषियों का कल्याण किया माँ,  तु बनके माता कपिला। हम मानव तेरे बच्चे हैं, मुझमें भी तो ज्ञान भरो हम तेरे चरणों को पखारे,  तेरा ही जयगान करें।  हे! गौ माता इतना वर दे,  की तेरा में सम्मान करू।  स्वार्थ भरी इस दुनिया में  कभी तेरा न अपमान करू।                                                    ...