काली वंदना
काली वंदना
हे! काली मां खप्पर वाली हमको ये वर दें
निर्धन बेघर जो दुखियारा तुम उन को घर दें
हे! काली मां खप्पर वाली हम को ये वर दें
अंग्रेजी में जो हैं अटके युवान जो पथ से है भटके,
चंद्रगुप्त राणा के पोते बोध उन्हें कर दे
हे! काली मां खप्पर वाली हमको ये वर दें
दुश्मन कोई आंख दिखाएं बार-बार हमको छल जाए,
हम अपने दुश्मन का माता सर ही कलम कर दें
हे! काली मां खप्पर वाली हमको ये वर दें।
छल,प्रपंच,धोखा,बेईमानी दुष्टों की है यही निशानी,
इनको मौत की शरण में लेकर शुद्धिकरण कर दें
हे! काली मां खप्पर वाली हमको ये वर दें
लोकतंत्र की मान बचेगी,संसद की पहचान बचेगी,
भारत के नेता गण शायद देख के ये सुधरे।
हे! काली मां खप्पर वाली हमको ये वर दें
देशभक्त जो सीमा पर हैं,जिसके कारण देश अमर हैं,
ऐसे वीर सपूतों के कर में खप्पर धर दे
हे! काली मां खप्पर वाली हमको ये वर दें।
अनिल कुमार मंडल
लोको पायलट/ गाजियाबाद
9205028055
Comments
Post a Comment