मैया भारती
मैया भारती
जय-जय वीणापाणि मैया, जय हो मैया भारती।-2
हम तो आपके पुत्र हैं माता,करते हैं हम आरती।
करबद्ध याचना करते माता, करबद्ध तुझे पुकारती।
जय-जय वीणापाणि मैया, जय हो मैया भारती।-2
तुम हो हंसवाहिनी मैया, तुम हो विद्यादायिनी।
सदबुद्धि देकर के माता, अपने पुत्र सवांरती।
जय-जय वीणापाणि मैया, जय हो मैया भारती।-2
माँ वागेश्वरी सुनो अरज मेरी, करते हम तो आरती।
बीच भँवर में फंसे पुत्र हम,आप ही पार उतारती।
जय-जय वीणापाणि मैया, जय हो मैया भारती।-2
सूरदास ,मीरा संग मैया, हमको भी स्वीकार ती।
जय-जय वीणापाणि मैया, जय हो मैया भारती।-2
अनिल कुमार मंडल
लोको पायलट/ग़ाज़ियाबाद
ये मेरी स्वरचित, मौलिक व अप्रकाशित रचना हैं।
Comments
Post a Comment