जय हिंदी जय हिंदुस्तान


जय हिंदी जय हिंदुस्तान ,ऐसा अपना देश महान ।

हिंद देश के हम हैं सिपाही,हिंदी है अपनी पहचान।

जय हिंदी जय हिंदुस्तान ,ऐसा भारत देश महान ।

दयानंद और गांधीजी थे,हिंदी के दो पुत्र महान ।

जय हिंदी जय हिंदुस्तान

अपनी जान लगा दी जिसने ,बढ़ जाए हिंदी का मान।

जय हिंदी जय हिंदुस्तान।

पर गोरों के चाल के आगे, नतमस्तक थे कुछ शैतान।

जय हिंदी जय हिंदुस्तान

सत्ता का जब लेनदेन था,मिला नहीं हिंदी को मान।

जय हिंदी जय हिंदुस्तान

समझौते में लिखा था ऐसा,हिंदी का कर दो अपमान।

जय हिंदी जय हिंदुस्तान

सत्ता मद में डूबे नेता,समझ ना पाए इंग्लिश तान ।

जय हिंदी जय हिंदुस्तान

जिसका नतीजा आज भोगता,देखो अपना हिंदुस्तान ।

जय हिंदी जय हिंदुस्तान

मैकाले के पुत यहां पर,गाते हैं अंग्रेजी तान ।

जय हिंदी जय हिंदुस्तान,ऐसा अपना देश महान ।

हिंद देश के हम हैं सिपाही,हिंदी है अपनी पहचान।

जय हिंदी जय हिंदुस्तान

हिंदी की बस एक समस्या,इनके बेटे हम नादान ।

जय हिंदी जय हिंदुस्तान

मैकाले के पूत के संग-संग,हम भी हो गए मूर्खिस्तान। 

जय हिंदी जय हिंदुस्तान

जो गाये अंग्रेजी गाना,हम कहते तुम हो विद्वान ।

जय हिंदी जय हिंदुस्तान

हिंदी के हम प्रखर सिपाही,चलो बढ़ाएं इनका मान ।

जय हिंदी जय हिंदुस्तान

हिंदी की पहचान खो रही,हम सब मिलकर डाले जान ।

जय हिंदी जय हिंदुस्तान

बरसों हमने लड़ी लड़ाई,फिर पाया है ये सम्मान ।

जय हिंदी जय हिंदुस्तान

राष्ट्रभाषा जब हिंदी अपनी,बोले इसको स सम्मान। 

जय हिंदी जय हिंदुस्तान

हिंदी में संस्कार है बसता,हिंदी है इस देश की शान ।

जय हिंदी जय हिंदुस्तान

भारत फिर जग में चमकेगा, हिंद, हिंदी और हिंदुस्तान।

जय हिंदी जय हिंदुस्तान,ऐसा भारत देश महान।

जय हिंदी जय हिंदुस्तान


                     अनिल कुमार मंडल 

               लोको पायलट/गाजियाबाद 

Comments

Popular posts from this blog

Best hindi poem -मजदूर

पुस में नूतन बर्ष

देख तेरे संसार की हालत