शिक्षा में बदलाव
पिछले तीस वर्ष में शिक्षा में आंखोंदेखी बदलाव जो भारतीय परिवेश में अंग्रेजीयत को ढूंसने का प्रयास लगातार चल रहा है,आज मैं उसकी चर्चा करूँगा, वर्ना हमारे बच्चों के शुरूआती के कक्षा में जो पढ़ाई बी फॉर बॉल होती थी, उसकी जगह बी फॉर ब्रेड ना कर दी जाती।इसी प्रकार सी, डी ,ई,..आदि से भी छेड़छाड़ की गई है,सी फॉर कैट से केक हो गया डी फॉर डॉग से डॉग है,परंतु फोटो बदल दी गई इ फॉर एलीफैंट से एग हो गया जो एक सोची समझी साजिश है। हमारे भारतीय संस्कृति को बर्बाद करने की और छोटे से उम्र से ही हमारे बच्चों के अंदर अंग्रेजीयत भरने की जिसके फलस्वरूप परिवार टूट रहा है ,जिससे बचने का केवल एक ही उपाय है ,सभी विषयों की शिक्षा हिंदी माध्यम में कराने का प्रयास किया जाना चाहिए जो सभी विद्यालय में समान रूप से लागू हो सके
Comments
Post a Comment