सात फेरो के सात वचन

 सात वचन मुझको दो साजन,तुम मेरे हो जाओगे। 

प्रथम वचन मैं मांगू तुझसे,जब तीरथ को जाओगे।

धर्म-कर्म का काज हो कोई,मेरा साथ साथ निभाओगे।

सात वचन मुझको दो साजन,तुम मेरे हो जाओगे।


दूजा वचन मुझे दो साजन,सास-ससुर को मानोगे। 

मेहमानों की मर्यादा कर, ईश्वर में खो जाओगे ।

सात वचन मुझको दो साजन, तुम मेरे हो जाओगे। 


तीजा वचन मुझे दो साजन, हर घड़ी साथ निभाओगे। 

युवा पौढ़ या जीर्ण शरीर हो, मुझे छोड़ नहीं जाओगे। 

सात वचन मुझको दो साजन, तुम मेरे हो जाओगे।


चौथा वचन मुझे दो साजन धन अर्जित कर लाओगे।

पारिवारिक दायित्व निभा,सपनों का महल सजाओगे।

सात वचन मुझको दो साजन, तुम मेरे हो जाओगे। 


पंचम वचन मुझे दो साजन,राय हमारी मानोगे ।

लेने-देना और मंगल कार्य में,मुझको न ठुकराओगे। 

सात वचन मुझको दो साजन, तुम मेरे बन जाओगे। 


छठा वचन मुझको दो साजन,मेरा मान बताओगे।

दुर्व्यसन से दूर रहोगे, हर घड़ी साथ निभाओगे। 

सात वचन मुझको दो साजन, तुम मेरे हो जाओगे।


सप्तम बचन मुझे तो साजन,पर नारी नहीं लाओगे। 

तेरे मेरे प्रेम अगन में ,सौतन तुम ना लाओगे। 

सात वचन मुझको दो साजन, तुम मेरे हो जाओगे।


                                   अनिल कुमार मंडल 

                                रेल चालक गाजियाबाद

Comments

Popular posts from this blog

Best hindi poem -मजदूर

पुस में नूतन बर्ष

देख तेरे संसार की हालत