मैं तो चौकीदार हूँ
मैंने तो पहले ही कहा था, मैं तो चौकीदार हूं।
मालिक कोई और यहां का, मैं ऐसी सरकार हूँ।
मैंने तो पहले ही कहा था,मैं तो चौकीदार हूं।
विश्वास भरा मैं झूठ बोलता ऐसा राजकुमार हूँ ।
मैंने तो पहले ही कहा था मैं तो चौकीदार हूँ।
चाय से मेरा रिश्ता गहरा भाषण लच्छेदार हूँ।
मैंने तो पहले ही कहा था मैं तो चौकीदार हूँ।
सत्ता अपने पास मैं रखता,मैं पीo सी सरकार हूँ।
मैंने तो पहले ही कहा था मैं तो चौकीदार हूँ।
रिश्ते नाते छोड़ चुका हूं सेवक मैं होशियार हूँ।
मैंने तो पहले ही कहा था मैं तो चौकीदार हूँ।
साफ छवि का नेता हूं हर दिन करता इकरार हूँ।
मैंने तो पहले ही कहा था मैं तो चौकीदार हूँ।
सरकारी सब बेच रहा हूँ ऎसा साहूकार हूँ।
मैंने तो पहले ही कहा था मैं तो चौकीदार हूँ।
रेल बेच दी,तेल बेच दी करता मैं व्यापार हूँ
मैंने तो पहले ही कहा था मैं तो चौकीदार हूँ।
स्वदेशी की बात मैं करता, विदेशी से प्यार हूँ।
मैंने तो पहले ही कहा था मैं तो चौकीदार हूँ।
वर्ल्ड बैंक की शरण में जा के,लाता कर्ज उधार हूँ।
मैंने तो पहले ही कहा था मैं तो चौकीदार हूँ।
मन की बातें करता रहता फिर भी मैं बेजार हूँ।
मैंने तो पहले ही कहा था मैं तो चौकीदार हूँ।
व्यापारी से सांठगांठ कर पाया ये बाजार हूँ।
मैंने तो पहले ही कहा था मैं तो चौकीदार हूँ
मीडिया मेरे दाएं-बाएं सुलझा में कलाकार हूँ।
मैंने तो पहले ही कहा था मैं तो चौकीदार हूँ।
देश जी जनता बैरी हैं और,पत्नी से तकरार हूँ।
मैंने तो पहले ही कहा था मैं तो चौकीदार हूँ।
रंग -बिरंगी नोट मैं लाया ऐसा मैं रंगदार हूँ।
मैंने तो पहले ही कहा था मैं तो चौकीदार हूँ।
ऋषियों सा मैं वेेश बनाया,पर दिखता खूंखार हूँ
मैंने तो पहले ही कहा था मैं तो चौकीदार हूँ।
हिंदुस्तानी पुत हूं लेकिन हिंद का बंटाधार हूँ।
मैंने तो पहले ही कहा था मैं तो चौकीदार हूँ।
मेरे विरोधी सदमे में हैं, दोधारी तलवार हूँ।
मैंने तो पहले ही कहा था,मैं तो चौकीदार हूँ।
हलधर हमको कोस रहे हैं, जिसका मैं हकदार हूँ।
मैन तो पहले ही कहा था, मैं तो चौकीदार हूँ।
वेतनभोगी बहुत दुःखी,तनख्वाह पे करता वार हूँ।
मैन तो पहले ही कहा था, मैं तो चौकीदार हूँ।
जुमले का मैं बांध पुलिंदा पाया सब अधिकार हूँ।
मैंने तो पहले ही कहा था मैं तो चौकीदार हूँ।
झोला उठा के मैं चल दूँगा, मैं तो एक अवतार हूँ
मैन तो पहले ही कहा था, मैं तो चौकीदार हूँ।
अनिल कुमार मंडल रेल चालक/ग़ाज़ियाबाद
Comments
Post a Comment