संविधान बनवाने दो
बहुविधान को छोड़ो साथी,
संविधान बनवाने दो ।
सात लाख बत्तीश हज़ार के, सपनें मुझे सजाने दो ।
तथा कथित आज़ादी पायी,
तथा कथित आज़ादी पायी,
पूर्ण स्वराज तो लाने दो ।
सत्ता का बस लेन-देन हुआ,
सत्ता का बस लेन-देन हुआ,
सबको अब समझाने दो ।
कुछ लोगों ने किया कलंकित,
कुछ लोगों ने किया कलंकित,
काली घटा हटाने दो ।
माना थे सत्ता के लालची,
माना थे सत्ता के लालची,
बीती बातें जाने दो ।
कानून से हुए तिलक जी घायल,
कानून से हुए तिलक जी घायल,
नामो निशाँ मिटाने दो ।
सुखदेव,भगत को कहे आतंकी,
सुखदेव,भगत को कहे आतंकी,
जड़ से उसे मिटाने दो ।
इंडिया से अब पीड़ित हुए हम,
इंडिया से अब पीड़ित हुए हम,
भारत मुझको बनवाने दो ।
जहाँ पे गुरू और गुरुकुल छूटा,
जहाँ पे गुरू और गुरुकुल छूटा,
वही व्यवस्था लाने दो ।
मैकॉले के पुत्र जो टोके,
मैकॉले के पुत्र जो टोके,
हिंदी में समझाने दो ।
जाति,धर्म से ऊपर उठकर
जाति,धर्म से ऊपर उठकर
मानव मुझे बानाने दो ।
अटल सत्य अंतक जो आये,
अटल सत्य अंतक जो आये,
साथ चलू कुछ पाने दो ।
क्षमा,दया,करुणा से लथपथ,
क्षमा,दया,करुणा से लथपथ,
फिर से देश साजने दो ।
वैतरणी से सब तर जाए,
वैतरणी से सब तर जाए,
ऐसा कुछ कर जाने दो ।
हर एक जन्म का काम यह हो,
हर एक जन्म का काम यह हो,
भोला से वर पाने दो ।
सात लाख बत्तीश हज़ार के
सात लाख बत्तीश हज़ार के
सपनें मुझे साजने दो ।
बहुविधान को छोड़ो साथी,
बहुविधान को छोड़ो साथी,
संविधान बनबाने दो ।
Comments
Post a Comment