कितना बदल गया युवान

 देख तेरे संसार की हालत, क्या हो गई भगवान। 

कितना बदल गया युवान,कितना बदल गया युवान। 

भूख न बदली,प्यास न बदला,बदल गया जलपान, 

कितना बदल गया युवान, कितना बदल गया युवान। 

पिज़्ज़ा,बर्गर,ठंढा पेय पी,बेच रहा ईमान। 

कितना बदल गया युवान,कितना बदल गया युवान।

अंग्रेज गया न गई अंग्रेजी,खाना सिखा गये काट कलेजी। 

कही मोबाइल हैं,कही पे टी वी,लड़ना सिख गई हर बीबी। 

आज बेटी से बाप दुःखी,करते जो कन्यादान। 

कितना बदल गया युवान,कितना बदल गया युवान

पापा की ये परियां देखो,पहन रही हथकरिया देखो।

हाथ में पोवा लेकर डोले,अंग्रेजी में गाली बोले। 

लोक,लाज सब छोड़ चुकी,पापा इनसे परेशान

कितना बदल गया युवान, कितना बदल गया युवान

लड़के से भी दुःखी हैं पापा,घर में पड़े पुलिसिया छापा। 

देश धर्म की बात न करते,आय्याशी के गर्त में पड़ते। 

ड्रग्स और कोकीन ये लेते,पुरखों की ये शान डुबोते। 

इनकी काली करनी से ये मुल्क बना हैं मशान

कितना बदल गया युवान, कितना बदल गया युवान। 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Best hindi poem -मजदूर

पुस में नूतन बर्ष

देख तेरे संसार की हालत