कैसे देंगे आशीर्वाद
राजीव दीक्षित उन युवा को,
कैसे देंगे आशीर्वाद,
आठ बजे वो बिस्तर छोड़े,
बन रहे देखो राजीववाद।
दातून छोड़ ब्रश से करते,
अपने दातो का उपचार,
किमकर्तव्यविमूढ ये रहते,
बदल नहीं पाते हैं विचार।
राजीव भाई उन युवा को,
सदबुद्धि दे करे सुधार।
पिज्जा,बर्गेर,छोड़ न पाते ,
बन रहे देखो राजीववाद।
राजीव दीक्षित उन युवा को,
कैसे देंगे आशीर्वाद।
वही विदेशी एसिड पी के,
कर रहे हैं जीवन बर्बाद,
खड़े खड़े पिये RO बोतल,
अंग्रेजी में करे विवाद।
फटी जीन्स कंपनी विदेशी,
इंग्लिस धुन में करते नाद।
दस लोगो के बीच खड़े हो
हाके डिंग करे संवाद
स्वदेशी की माला जपते,
विदेशी को करे आबाद
गौ माता का मान न करते,
झूठे ऐसे राजीववाद
राजीव दीक्षित उन युवा को,
कैसे देंगे आशीर्वाद,
कवि:- अनिल कुमार मंडल
Comments
Post a Comment